साल 2022 की पहली वनडे सीरीज में उलटफेर, आयरलैंड ने इंडीज को 2-1 से हराया

सोमवार, 17 जनवरी 2022 (13:14 IST)
किंगस्टन: आयरलैंड ने निर्णायक एक दिवसीय क्रिकेट मैच दो विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज पर श्रृंखला में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। आईसीसी के किसी पूर्णकालिक सदस्य के खिलाफ आयरलैंड ने पहली वनडे श्रृंखला जीती है। यह पूर्णकालिक सदस्य के खिलाफ श्रृंखला में उसकी दूसरी जीत है। उसने अपनी धरती पर 2019 में जिम्बाब्वे को हराया था।

वहीं यह वनडे सीरीज इस साल की पहली वनडे सीरीज थी और दर्शकों को पहली ही सीरीज में उलटफेर देखने को मिल गया है। पिछले साल आयरलैंड ने खासे वनडे मैच खेले थे जिसके कारण टॉप 5 बल्लेबाजों में से 3 और गेंदबाजों में से 2 आयलैंड टीम के थे। आयरलैंड वैसे तो कई मौकों पर उलटफेर करती रही है लेकिन यह सीरीज जीत उसे बड़ी टीमों के साथ लड़ने का हौसला देगी।

वेस्टइंडीज को 45 ओवर में 212 रन पर आउट करने के बाद आयरलैंड ने 45 ओवर में आठ विकेट पर 214 रन बनाये। इसके साथ ही कोरोना महामारी के बीच दो देशों का आयरलैंड का दौरा भी खत्म हो गया। उसे टी20 श्रृंखला में अमेरिका ने हराया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने पहली ही गेंद पर विलियम पोर्टरफील्ड का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने संयम नहीं खोया।
 

कार्यवाहक कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 38 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाये। तीसरे नंबर पर उतरे एंडी मैकब्रायन ने 100 गेंद में 59 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी लिये थे जिससे उन्हें प्लेयर आफ द मैच और प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया।

चौथे नंबर पर उतरे हैरी टेक्टर ने तीन मैचों में तीसरा अर्धशतक जमाते हुए 76 गेंद में 52 रन बनाये। दिलचस्प बात यह है कि यह तीनों ही बल्लेबाज पिछले साल वनडे में रन बनाने में अव्वल रहे हैं। जहां से इन बल्लेबाजों ने साल 2021 छोड़ा था वहीं से साल 2022 की शुरुआत की है।


अकील हुसैन ने इसके बाद तीन गेंद में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन क्रेग यंग ने चौका लगातर आयरलैंड को 5-1 ओवर बाकी रहते जीत तक पहुंचाया ।

वेस्टइंडीज ने पहला वनडे जीता था जबकि दूसरा हार गई थी। उसके लिये सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 37 गेंद में अर्धशतक जमाया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका।साल 2022 की शुरुआती वनडे सीरीज में ही क्रिकेट फैंस को पहला उलटफेर देखने को मिल गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी