आयरलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन डियूट्राम ने कहा कि हम अगले वर्ष अपने क्रिकेट इतिहास के सबसे पहले टेस्ट मैच के लिये पाकिस्तान की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं। यह हमारी इच्छा थी कि हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने ही टेस्ट पदार्पण करें और टेस्ट दर्जा हासिल करने के 12 महीने के भीतर ही एक बड़ी टेस्ट टीम के सामने हमें यह मौका मिलने जा रहा है।