IPl10: गुजरात लायंस को मिला इस अनुभवी आलराउंडर का साथ

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (08:50 IST)
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बाद अब अनुभवी आलराउंडर इरफान पठान को भी को भी आईपीएल 10 में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्हें गुजरात लायंस ने टीम के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के बाहर होने के बाद बचे हुए सत्र के लिये अपनी टीम में शामिल किया।
 
ब्रावो पिछले मैच में लगी हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इरफान इस सत्र के लिए फरवरी में हुई नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज पर अनसोल्ड रहे थे। उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।
 
32 वर्षीय इरफान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर गुजरात लायंस की जर्सी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी। 102 आईपीएल मैचों का अनुभव रखने वाले इरफान इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइज़र्स हैदराबाद और राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल चुके हैं।
 
इरफान ने आईपीएल में गेंदबाजी में अब तक 80 विकेट लिए हैं जबकि बल्ले से उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 1137 रन भी बनाए हैं। पिछले सत्र में पुणे के लिए खेलते हुए वह कोई भी कमाल नहीं दिखा सके थे और तीन मुकाबलों में उन्होंने महज़ 11 रन बनाए थे।
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात लायंस के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने अब तक खेले कुल सात मैचों में से दो मैच अपने नाम किए हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें