क्रिकेट फैंस भी अजीब होते हैं। जब उनका पसंदीदा खिलाड़ी मैदान में जलवे बिखेर रहा होता है, तब उसे वे पलकों पर सजाने में कोई कंजूसी नहीं बरतते लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये फैंस उसकी निजी जिंदगी में ताकझांक करते नजर आते हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल मुस्लिम क्रिकेटरों की होती है, और खासकर तब जब कभी उनकी बीवी सोशल मीडिया पर आ जाए...
कई लोगों ने इरफान के रोमांटिक होने की तारीफ की, लेकिन कुछ लोगों ने इरफान की इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोल किया। आलोचना करने वालों का कहना था कि इरफान की ये तस्वीर गैर इस्लामिक है क्योंकि इसमें उनकी बीवी का आधा चेहरा दिख रहा है और उसने नाखूनों पर नेल पॉलिश भी लगाई हुई है। कठमुल्लाओं को बस बहाना मिल गया और इस्लाम के नाम पर लगे आलोचना करने।
बाद में इरफान पठान ने टि्वटर पर हुई आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।' सनद रहे कि पठान का परिवार खुले विचारों वाला है। हाल ही इरफान ने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान के साथ दिल्ली कें क्रिकेट अकादमी शुरू की है, जहां ये दोनों भाई युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे।