गुजरात के वडोदरा निवासी पठान बंधुओं ने कोच और उभरते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से स्थापित की गई अपनी प्रशिक्षण अकादमी 'क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स' को इससे पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर और अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में भी शुरू किया था। इसे अब मध्य गुजरात के आदिवासी बहुल जिले महिसागर के मुख्यालय शहर लूनावाड़ा में शुरू किया गया है।