इसके बाद स्मिथ और रेनशॉ ने भी इसी अंदाज में ईशांत को चिढ़ाया। पहले स्मिथ ने बड़ा-सा मुंह फाड़ा तो वहीं हेल्मेट पहने रेनशॉ ने भी अजीब-सा चेहरा बनाकर भारतीय खिलाड़ी को खूब चिढ़ाया। वैसे आमतौर पर जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्लेजिंग में 'धाकड़' माना जाता है वहीं इस बार साढ़े 6 फुट लंबे भारतीय गेंदबाज ने उन्हीं की तरकीब अपनाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने और उनका ध्यान भटकाने का मजेदार प्रयास किया।