ईशांत, पीटरसन, स्टेन को आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने किया रिलीज
सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (16:06 IST)
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन उन बड़े क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले 10वें चरण से पहले रिलीज किया है। करीब 140 क्रिकेटरों, जिसमें 44 खिलाड़ी विदेशी हैं, को बरकरार रखा गया है जबकि 10वें सत्र के लिए 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने 63 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
ईशांत ने चोट से उबरते हुए लंबे समय बाद इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी की है, उन्हें पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा था।
राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स लीग के पिछले चरण में 7वें स्थान पर रहा था। राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स (11), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (10) और कोलकाता नाइटराइडर्स (9) फ्रेंचाइजी टीमों ने काफी खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज पीटरसन को पुणे की टीम ने 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा था जबकि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज स्टेन को पदार्पण करने वाली गुजरात लॉयंस ने 2.3 करोड़ रुपए में लिया था। पीटरसन चोट के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल सके थे, उन्हें पुणे की टीम ने ईशांत, ऑलराउंडर इरफान पठान और स्पिनर मुरुगन अश्विन के साथ रिलीज किया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑलराउंडर पवन नेगी पर 8.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। उन्होंने इस खिलाड़ी को मुक्त कर दिया है, वह टीम के ज्यादातर मैचों में शामिल नहीं हो सका था।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने विदेशी खिलाड़ी जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, जॉन हेस्टिंग्स, ब्रैड हॉग और मोर्कल जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेंट बोल्ट, आशीष रेड्डी को मोर्गन के साथ बाहर किया है।
बाहर होने वाले अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (किंग्स इलेवन पंजाब), दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल (कोलकाता नाइटराइडर्स), न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और मार्टिन गुप्टिल (मुंबई इंडियंस), ऑस्ट्रेलिया के नाथन कोल्टर नील (दिल्ली डेयरडेविल्स) और इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान इयोन मोर्गन (सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल हैं। (भाषा)