बाल ने बीबीसी रेडियो फाइव लाइव से कहा, 'मुझे लगता है कि दूधिया रोशनी में गेंद कुछ अधिक तेजी से निकल सकती है और ऐसे में आप शार्ट गेंद का इस्तेमाल कुछ अधिक कर सकते हो। लेकिन मुझे लगता है कि यह अधिक से अधिक मिश्रण करना है। प्रयास करना कि वह लय हासिल नहीं कर पाए और उम्मीद करते हैं कि वह हवा में शाट खेल जाएगा।' (भाषा)