कोहली के लिए शार्ट गेंद का इस्तेमाल : जैक बाल

बुधवार, 18 जनवरी 2017 (09:51 IST)
कटक। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बाल गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विरोधी कप्तान विराट कोहली की लय को बिगाड़ने के लिए शार्ट गेंद के इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं।
बाल ने बीबीसी रेडियो फाइव लाइव से कहा, 'मुझे लगता है कि दूधिया रोशनी में गेंद कुछ अधिक तेजी से निकल सकती है और ऐसे में आप शार्ट गेंद का इस्तेमाल कुछ अधिक कर सकते हो। लेकिन मुझे लगता है कि यह अधिक से अधिक मिश्रण करना है। प्रयास करना कि वह लय हासिल नहीं कर पाए और उम्मीद करते हैं कि वह हवा में शाट खेल जाएगा।' (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें