कोलकाता। दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने आज कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हाल में हुई गेंद से छेड़छाड़ की घटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ‘आंखें खोलने वाली’ थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच कैलिस ने यहां 11वें सत्र से पूर्व टीम की जर्सी और टीम के सदस्यों को पेश करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के इतर कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में जो हुआ पर उस पर काफी चर्चा हुई।
इसने संभवत: सभी लोगों का काफी समय ले लिया।’ उन्होंने कहा, ‘इसने दुनिया भर के खिलाड़ियों को जागरूक किया कि आप जो भी करते हो उसे लेकर सतर्क रहना चाहिए। इसलिए मैं कहूंगा कि यह आंखें खोलने वाला बड़ा मामला होगा।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल जबकि कैमरन बेनक्राफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस घटना के बारे में काफी कुछ और नहीं कहना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी के लिए आंखें खोलने वाला है। इस मैच के बाद हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम सही भावना और सही तरीके से खेलें।’(भाषा)