कैलिस ने यहां चैरिटी कार्यक्रम 'नाइट गोल्फ' से इतर कहा कि सकारात्मक बात यह है कि हम अंकतालिका में शीर्ष पर हैं। हम अच्छी स्थिति में हैं। मेरा मानना है कि कुछ नकारात्मक बातें पिछले साल की तरह हैं, जब हम आखिर में थोड़े आत्ममुग्ध हो गए थे। आईपीएल 2015 में केकेआर अंकतालिका में शीर्ष पर था लेकिन आखिरी 2 मैच हारकर शीर्ष 4 से बाहर हो गया।