केरल टीम का यह स्टार खिलाड़ी अब तक 113 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेल चुका है। जलज ने हालही में दलीप ट्रॉफी में 6000 से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किए हैं।
ALSO READ: ICC ने की क्रिकेट के भगवान सचिन पर टिप्पणी, ट्विटर पर मच गया बवाल
इस खास रिकॉर्ड के साथ वो सीके नायडू, वीनू मांकड़, चंदू सरवटे, बापू नाडकर्णी, चंदू बोर्डे़, एमएल जयसिम्हा, सलीम दुर्रानी, एस वेकेंटराघवन, आदिब अली, मदन लाल, कपिल देव, लाला अमरनाथ, विजय हजारे, पोली उमरीगर, रवि शास्त्री, जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इन सभी ने अपने घरेलू क्रिकेट में 6000 से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट लिए थे।