एंडरसन का इंग्लैंड टीम से जुड़ना अच्छी खबर है : कुक

शनिवार, 5 नवंबर 2016 (20:28 IST)
मुंबई। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाले 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई के लिए वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने शनिवार को यहां यह बात बताई।
कुक यहां अपनी टीम के साथ 3 दिन पहले पहुंचे थे। उन्होंने यहां मीडिया के साथ पहली बातचीत के दौरान कहा कि एंडरसन के बारे में अच्छी खबर है। उसने वापसी के लिए काफी कड़ी मेहनत की। वह पूरी तरह ठीक है। शुक्रवार को ही उससे बात हुई थी। विजाग में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलना अच्छी संभावना है और ज्यादा हम उसकी शरीर की प्रतिक्रिया देखने के बाद ही कह सकते हैं। 
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार बीते समय में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले एंडरसन मंगलवार को राजकोट पहुंचने के लिए तैयार हैं, जहां 9 नवंबर से पहला टेस्ट शुरू होगा, लेकिन वे सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे। दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में 17 नवंबर से शुरू होगा।
 
ईसीबी की वेबसाइट के अनुसार जेम्स एंडरसन अगले हफ्ते भारत में इंग्लैंड की टेस्ट टीम से जुड़ेंगे और 5 मैचों की सीरीज के ज्यादातर हिस्से में खेलने की उनकी संभावना है। उन्होंने कंधे की चोट में जबरदस्त प्रगति की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें