जेम्स एंडरसन पर 15 फीसदी जुर्माना, एक डी मेरिट अंक

रविवार, 9 सितम्बर 2018 (18:09 IST)
लंदन। इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ 5वें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना के निर्णय का विरोध जताने पर एक डी-मेरिट अंक दिया गया है तथा मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
 
 
एंडरसन ने ओवल मैदान में चल रहे 5वें टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी में विराट कोहली के पगबाधा के लिए अपील की थी जिसे अंपायर धर्मसेना ने खारिज कर दिया था। इस निर्णय पर एंडरसन ने विरोध जताया था।
 
भारत की पारी के 29वें ओवर में यह घटना घटी, जब विराट 16 रन बनाकर खेल रहे थे और गेंद उनके पैड्स पर जाकर लगी। एंडरसन ने इसके लिए पगबाधा की अपील की लेकिन धर्मसेना ने विराट को नॉटआउट करार दिया। इस पर इंग्लैंड ने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर के निर्णय को बरकरार रखा गया। 
 
ओवर की समाप्ति के बाद एंडरसन ने धर्मसेना से अपनी कैप और जंपर छीनते हुए उनसे अपमानजनक तरीके से बात की। इस व्यवहार पर मैच रैफरी एंडी पाएक्राफ्ट ने इंग्लिश गेंदबाज पर जुर्माना लगा दिया। एंडरसन ने बाद में अपनी गलती मानते हुए जुर्माने को स्वीकार कर लिया जिससे उनके खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के आचार संहिता नियम बदलने के बाद से एंडरसन का यह पहला दोष है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी