पिच पर सेट हुए केएल राहुल को 78 के स्कोर पर एंडरसन फांस चुके थे लेकिन कप्तान जो रूट ने उनका कैच स्लिप में टपका दिया था। हालांकि 84 के स्कोर पर जोस बटलर ने कोई गलती नहीं की और एंडरसन का यह विकेट उन्हें टेस्ट क्रिकेट का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज बना गया। जेम्स एंडरसन ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर को भी 0 के स्कोर पर रूट के हाथों कैच करवा दिया। पहली पारी में एंडरसन ने 23 ओवर में सिर्फ 54 रन दिए और 4 विकेट झटके।
39 वर्षीय एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में उस समय सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए थे जब वह इंग्लैंड के 2018 के पिछले भारत दौरे में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563) से आगे निकले थे। उन्होंने पिछले वर्ष अपना 600 वां टेस्ट विकेट हासिल किया था। एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के आखिरी दिन विरोधी टीम के कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया था। एंडरसन ने18 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था
भारत के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
स्विंग के बेताज बादशाह जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ खेलने में बड़ा मजा आता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े खुद दर्शाते हैं। एंडरसन ने भारत के विरुद्ध अभी तक कुल 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 24.30 की शानदार औसत के साथ 122 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले हैं।