अपना 143वां मैच खेल रहे एंडरसन के नाम पर अब 564 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (563) को पीछे छोड़ा। एंडरसन ने बाद में कहा कि उन्हें खुशी है कि एलिस्टेयर कुक यह विकेट देखने के लिए मैदान पर थे, जिनका यह अंतिम टेस्ट मैच था।
जेम्स एंडरसन की प्रतिक्रिया : उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कुक यह विकेट देखने के लिए मैदान पर थे। जब उन्होंने (केएल राहुल और ऋषभ पंत) साझेदारी निभाई तो लग रहा था कि वे लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे। मेरा काम एक छोर संभाले रखना था। हमने नई गेंद ली और मुझे यह विकेट लेने का मौका मिला।’
एंडरसन ने इन गेंदबाजों को पीछे छोड़ा : एंडरसन और मैकग्रा के बाद टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श (519), भारत के कपिल देव (434), एंडरसन के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड (433) और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) शामिल हैं।