एंडरसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, इंग्लैंड ने जीती टेस्‍ट श्रृंखला

रविवार, 10 सितम्बर 2017 (00:26 IST)
लंदन। जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर में पारी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने आज यहां लाड्र्स पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नौ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। एंडरसन कल 500 टेस्ट विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के पहले और क्रिकेट इतिहास के छठे गेंदबाज बने थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 20.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट हासिल किये जिससे वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में 177 रन पर सिमट गई।
 
इससे इंग्लैंड को जीत के लिये महज 107 रन का लक्ष्य मिला और उन्होंने 28 ओवर में एक विकेट गंवाकर 107 रन बना लिए। मार्क स्टोनमैन (नाबाद 40 रन) और टाम वेस्टले (नाबाद 44 रन) ने मिलकर 72 रन की नाबाद साझेदारी निभाई।
 
एंडरसन ने इससे 2008 में ट्रेंट ब्रिज पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 129 टेस्ट करियर के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (43 रन देकर सात विकेट) को पीछे छोड़ दिया। यह पांचवीं बार है जब लंकाशर के इस 35 वर्षीय स्विंग गेंदबाज ने लार्ड्‍स में टेस्ट पारियों में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बाथम ने यहां सबसे ज्यादा आठ बार यह कारनामा किया है।
 
हेडिंग्ले में दो शतक जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाकर श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाने वाले शाई होप 62 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके और सलामी बल्लेबाज कीरन पावेल के 45 रन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। यह मैच में दूसरी बार है जब एंडरसन को लॉर्ड्‍स पर बैठे दर्शकों ने ‘स्टैडिंग ओवेशन’ दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें