तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए जेम्स एंडरसन, यह गेंदबाज करेगा डेब्यू
बुधवार, 22 जून 2022 (18:47 IST)
लीड्स: तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन के टखने की चोट के कारण बाहर होने से जेमी ओवरटन को गुरूवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के लिये पदार्पण करने का मौका मिलेगा।
ओवरटन के जुड़वां भाई क्रेग भी टीम में शामिल थे और उन्हें एंडरसन की जगह चुना जा सकता था लेकिन इंग्लैंड ने इस गैर अनुभवी खिलाड़ी को आजमाने का फैसला किया क्योंकि टीम श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाये हुए है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि एंडरसन का टखना सूजा हुआ है और उन्हें नहीं लगता कि वह भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले टेस्ट में खेलने के लिये फिट होंगे।
स्टोक्स ने कहा, दुर्भाग्य से जिमी ठीक नहीं है इसलिये जेमी ओवरटन इस हफ्ते पदार्पण करेंगे। उन्होंने कहा, जिमी के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमें भारत के खिलाफ बड़ा टेस्ट मैच भी खेलना है। ईमानदारी से कहूं तो मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।
इंग्लैंड की टीम में एकमात्र बदलाव जेमी ओवरटन को शामिल करना है।न्यूजीलैंड ने मैच के लिये अभी तक टीम नहीं चुनी है।(एपी)
Our XI for the third LV= Insurance Test against @BLACKCAPS