ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं मिली फीस, खुलासे के बाद ट्रोल्स ने उड़ाई खिल्ली

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (22:59 IST)
लाहौर:ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर पैसों के भुगतान के मुद्दों का हवाला देते हुए शनिवार को मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर हो गए। मौजूदा पीएसएल 2022 सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर अपने वित्तीय दायित्वों काे पूरा न करने का आरोप लगाया है।

1/2
I apologise to the Pakistan cricket fans.
But unfortunately I’ve had to withdraw from the last 2 matches and leave the @thePSLt20 due to the @TheRealPCB not honouring my contractual agreement/payments.
I’ve been here the whole duration and they have continued to lie to me.

— James Faulkner (@JamesFaulkner44) February 19, 2022

2/2
It hurts to leave as I wanted to help to get international cricket back in Pakistan as there is so much young talent and the fans are amazing.
But the treatment I have received has been a disgrace from the @TheRealPCB and @thePSLt20

I’m sure you all understand my position.

— James Faulkner (@JamesFaulkner44) February 19, 2022
फॉकनर ने एक ट्वीट में कहा, “ मैं पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। दुर्भाग्यवश मुझे पीसीबी द्वारा मेरे अनुबंध समझौते के तहत पैसों का भुगतान न करने के कारण पिछले दो मैचों से हटना पड़ा और पीएसएल छोड़ना पड़ा। मैं पूरे सीजन यहां रहा और उन्होंने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा। टूर्नामेंट को छोड़ने में दुख होता है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था, क्योंकि यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं हैं और अद्भुत प्रशंसक हैं, लेकिन मेरे साथ यहां जो बर्ताव हुआ है वह अपमानजनक है।

2/2 pic.twitter.com/8FIUlc5HtS

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2022
इस बीच हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फॉकनर के आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया है। पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने एक संयुक्त बयान में कहा, “ हम जेम्स फॉकनर के इस व्यवहार के लिए निराश हैं, जो 2021 में पीएसएल के अबू धाबी चरण का भी हिस्सा थे। अन्य सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ उन्हें भी पूरा सम्मान दिया गया। पिछले सात वर्षाें में किसी भी खिलाड़ी ने पीसीबी के साथ अनुबंध में की गई प्रतिबद्धताओं को लेकर कोई शिकायत नहीं की है, बल्कि सभी खिलाड़ियों ने पीसीबी के प्रयासों को सराहा है। 2022 सीजन के लिए जनवरी को फॉकनर की 70 फीसदी फीस उनके ब्रिटेन के बैंक खाते में भेज दी गई थी। बाकी की 30 फीसदी फीस पीएसएल के खत्म होने के 40 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन फॉकनर के इस अनुचित व्यवहार के मद्देनजर अब पीसीबी और सभी फ्रेंचाइजियों ने फैसला किया है कि उन्हें भविष्य में पीएसएल का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। ”

हालांकि इस वाक्ये में जेम्स फॉक्नर सही हैं या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह तो तय नहीं हुआ है लेकिन इस मामले को लेकर ट्विटर पर काफी हास्यास्पद ट्वीट देखने को मिल रहे हैं।

Good decision James Faulkner pic.twitter.com/IOd3bLiOFz

— Shivani (@meme_ki_diwani) February 19, 2022

#JamesFaulkner after drunk or pessy do mujhe !

PCB : pic.twitter.com/jkU2fr1whS

— _H@rîs_ (@imharis_10) February 19, 2022

James Faulkner has left #PSL2022. PCB hasn't honoured the contractually agreed payments and has lied to him.

Aur inko chaiye Kashmir

— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) February 19, 2022

James Faulkner Bhaijan  bhikhari nation mein khelne se pehle sochna tha . As a Mu$lim , I am ashamed of this. pic.twitter.com/AFAg9AglwQ

— Hypocrite Paapsee Tannu 2.0  (@tiranga__1) February 19, 2022

James Faulkner  who did this pic.twitter.com/5EetaksSXR

— Lt.GanGhufoor Asif (@TharkiGhufoor) February 19, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी