क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को बताया कि गिलेस्पी टी-20 टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ 3 मैचों की सीरीज में सह कोच की भूमिका निभाएंगे। गिलेस्पी और लेंगर टीम को राष्ट्रीय कोच डैरेन लेहमैन और उनके सहायक डेविड सेकर के स्थान पर यह काम सौंपा गया है, जो उस समय भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम को तैयार करने में जुटे होंगे।