ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं जैसन गिलेस्पी

बुधवार, 25 मई 2016 (19:45 IST)
सिडनी। पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी कोच बन सकते हैं और रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अगले महीने तक इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है। 'सिडनी मार्निंग हेरॉल्ड' की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिलेस्पी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बातचीत चल रही है और उन्हें अगले महीने यह पद सौंपे जाने की संभावना है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि हम कई उम्मीदवारों से बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ भी सुनिश्चित नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डेरेन लीमन इस साल भारत में विश्व टी-20 के बाद क्रेग मैकडरमॉट के हटने के बाद से ही नए गेंदबाजी कोच की तलाश में हैं।
 
उन्होंने पिछले महीने कहा था कि गिलेस्पी उनकी सूची में सबसे ऊपर हैं। गिलेस्पी 4 साल तक काउंटी टीम यार्कशर के कोच रहे और पिछले साल इंग्लैंड के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे थे। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने हालांकि तब यह कहकर पेशकश ठुकरा दी थी कि वे मौजूदा इंग्लिश काउंटी चैंपियन के प्रति प्रतिबद्ध हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें