आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर एक बने जेसन होल्डर

सोमवार, 28 जनवरी 2019 (19:55 IST)
दुबई। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं।
 
 
विंडीज कप्तान के बारबाडोस में किए सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है और वे नंबर एक आलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और भारत के रवीन्द्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है।
 
होल्डर ने बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पहला दोहरा शतक जमाया था और मैच में 2 विकेट भी चटकाए थे जिससे उन्हें ऑलराउंडर रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाने में मदद मिली। वे बल्लेबाजी में 25 स्थान की छलांग लगाकर 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
होल्डर को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार नाबाद 202 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का दम भी दिखा दिया है। होल्डर सर गारफील्ड सोबर्स के बाद आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले विंडीज के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी