स्पाइडरमैन बने जेसन होल्डर, एक हाथ से लपका हैरान कर देने वाला कैच (वीडियो)

सोमवार, 21 जून 2021 (18:20 IST)
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय सेंट लूसिया के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने एक ऐसा कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 27वें ओवर में होल्डर ने स्लिप कॉर्डन में खड़े हुए जबरदस्त कैच पकड़ा। जेडन सील्स की फुल लेंग्थ गेंद पर केशव महाराज ने शॉट खेलने के प्रयास में स्लिप में होल्डर की तरफ गेंद मार बैठे और जेसन होल्डर ने अपने दाएं हाथ की तरफ डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका लिया।

Best Test catch ever??? #WIvSA pic.twitter.com/AHusx6iLFP

— Windies Cricket (@windiescricket) June 20, 2021
 
ट्विटर पर जेसन के इस कैच को काफी पसंद किया जा रहा है। जेसन होल्डर स्वयं इस कैच को पकड़ने के बाद काफी उत्साहित नजर आए। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान का कैच इतना आकर्षक था कि इसकी चर्चा लंबे समय तक कमेंट्री बॉक्स में भी की गई।

मैच की बात करें, तो साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (96) रनों की शानदार पारी की बदौलत 298 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी और 149 पर ढेर हो गई।

अफ्रीकी टीम पहली पारी में 149 रनों की अहम बढ़त हासिल करने में सफल रही और उम्मीद की जा रही थी कि टीम दूसरी पारी में एक बड़ा स्कोर बनाकर वेस्टइंडीज के सामने विशाल टारगेट रखेगी। हालांकि, ऐसा देखने को नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 174 पर ऑलआउट हो गई और विंडीज को 323 रनों का लक्ष्य मिला।

DAY 3 | STUMPS

Just 6 overs were bowled in the final innings of the match as @windiescricket end the day on 15/0.

Earlier, the #Proteas set the hosts a target of 324 after being dismissed for 174 in their second innings#WIvSA #ThatsOurGame pic.twitter.com/QNiqNHcvcs

— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 20, 2021

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन रहा। मैच में अभी भी पूरे दो दिन का समय बचा हुआ है और वेस्टइंडीज को अगर मुकाबले में जीत दर्ज करनी है तो अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना करना होगा। जानकरी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट एक पारी और 63 रन से जीता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी