जसप्रीत बुमराह ने ऐसे हैदराबाद टेस्ट में खेल भावना को रखा ताक पर (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 29 जनवरी 2024 (18:52 IST)
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हैदराबाद टेस्ट के दौरान रन लेते समय इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के रास्ते में आने और उसकी वजह से अनुचित शारीरिक संपर्क के कारण फटकार और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है।बुमराह का अपराध आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध है। उनके अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया क्योंकि 24 महीने में यह उनका पहला अपराध है।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर की है जब बुमराह जान बूझकर ओली पोप के रास्ते में आ गए जब वह रन ले रहे थे जिससे अनुचित शारीरिक संपर्क भी हुआ।’’
बुमराह को अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

This is shameful. When you aren't able to get him out you will push him? Where is sportsman's spirit? Didn't expect such cheap tactics from a gentleman like Jasprit Bumrah.#INDvENGpic.twitter.com/vPkLQ3FjGb

— Mustafa Masood Qureshi (@mustafamasood23) January 29, 2024
मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और क्रिस गाफानी , तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने बुमराह पर आरोप लगाया था।भारत यह मैच 28 रन से हार गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी