बेंगलुरू। डैथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में नई पहचान बनाने वाले जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की अंपायरिंग फैसलों पर बौखलाहट किसी भी खेल में हो सकती है, लेकिन खिलाड़ियों को इनके साथ ही आगे बढ़ना होता है।
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मुक़ाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि हम मैदानी अम्पायरों के फैसलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। कई बार ऐसे फैसले हमारे पक्ष में जाते हैं तो कई बार विपक्षी टीम के पक्ष में जाते हैं। ऐसा क्रिकेट में होता है लेकिन आपको इन चीजों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होता है।
मोर्गन ने नागपुर में दूसरे मैच में अंपायर शमसुद्दीन के आखिरी ओवर में जो रूट को पगबाधा आउट देने के फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि वह इसकी मैच रेफरी को रिपोर्ट करेंगे। बुमराह ने इस ओवर में दो विकेट लेकर भारत को पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई थी। बुमराह ने साथ ही सीनियर गेंदबाज आशीष नेहरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हमेशा युवा गेंदबाजों की मदद करते हैं।
तेज गेंदबाज ने कहा कि वे नो बॉल को कम करने पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसमें कोच अनिल कुंबले उनकी मदद कर रहे हैं। बुमराह ने कहा कि मैंने पिछले मैच में कोच के साथ इस पर काम किया था। अपने रनअप को सही तरीके से तय करना नो बॉल कम करने में मदद दे सकता है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी इस कमजोरी पर नियंत्रण पा लूंगा। (वार्ता)