बर्मिंघम। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वे पूरी तरह से फिट हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। बुमराह ने कहा कि विंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने से मैं निराश नहीं हूं।
बुमराह और ओपनर रोहित शर्मा को विंडीज दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नहीं रखा गया है। ये दोनों खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। विंडीज दौरा 23 जून से शुरू हो रहा है, जहां भारत को 5 वनडे और 1 ट्वंटी-20 खेलना है।
बुमराह ने कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। उन्होंने (चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने) मुझे आराम करने के लिए कहा है। मैं पूरी तरह से फिट हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। विंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने से मैं निराश नहीं हूं। मैं वहीं चीजें कर रहा हूं, जो मुझे करने के लिए कहा गया है।
बुमराह ने इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में डैथ ओवरों के दौरान शानदार गेंदबाजी की हैं और इसके लिए उन्होंने यहां के विकेटों पर मिल रही रिवर्स स्विंग को इसका श्रेय दिया।
तेज गेंदबाज ने कहा कि हां, वह अच्छा दिन रहा। अंत में गेंद रिवर्स स्विंग कर रही थी इसलिए इससे विकेट से मुझे मदद मिली। जब आप लय में हो और अच्छे चल रहे हों तो यह हमेशा अच्छा लगता है। टीम की सफलता में आप जितना भी योगदान देते हैं वह आपके लिए सदैव अच्छा होता है।
गत चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां खिताब के लिए उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से रविवार को होना है। भारत और पाकिस्तान 2007 के ट्वंटी-20 विश्व कप के 10 साल बाद फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में होंगे।
बुमराह ने फाइनल को लेकर कहा कि पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने से मैं अचंभित नहीं हूं। आपको नहीं पता कि वनडे में कुछ भी हो सकता है। यदि उनका दिन रहता है तो वह उस दिन विश्व की किसी भी टीम को हरा सकता है। यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है और आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। (वार्ता)