भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (9 मैच) के नाम पर है। उनके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (दस मैच) तथा नरेंद्र हिरवानी, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बुमराह (तीनों 11 मैच) का नंबर आता है।
वेस्टइंडीज अब भी भारत से 193 रन से पीछे है। खबर लिखे जाने के समय रोस्टन चेज 30 रन और शाई होप 2 रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा और बुमराह ने 1-1 विकेट लिया है।