रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह की खुलकर तारीफ की, कहा बल्लेबाजों के लिए हैं एक बुरा सपना

WD Sports Desk

बुधवार, 21 अगस्त 2024 (12:53 IST)
Ricky Ponting on Jasprit Bumrah : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि जसप्रीत बुमराह पिछले पांच या छह वर्षों में कई प्रारूपों में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
 
पोंटिंग ने कहा कि बुमराह के लंबे समय तक खेलने को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं लेकिन उन्होंने हमेशा चोटों से उबरकर मजबूत वापसी की है।
 
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यु’ पर कहा, ‘‘मैं यह लंबे समय से कहता रहा हूं कि वह पिछले पांच या छह साल से विश्व क्रिकेट में शायद कई प्रारूप में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ साल पहले जब चोटें लगी तो कुछ डर था कि ‘क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे? लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वापसी करके वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया है।’’



ALSO READ: जय शाह का अगला ICC चेयरमैन बनना तय, ये 4 भारतीय दिग्गज रह चुके हैं आईसीसी अध्यक्ष
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों के बारे में हमेशा सही जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका (अन्य) खिलाड़ियों से पूछना है। और जब आप विपक्षी बल्लेबाजों से उनके (बुमराह) बारे में बात करते हैं तो हमेशा यही जवाब होता है कि ‘नहीं, वह एक बुरा सपना हैं!’ आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा, वह आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा।’’

ALSO READ: ICC ने महिला T20 World Cup को बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट किया
 
टी20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर बुमराह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और पोंटिंग ने 30 वर्षीय बुमराह की जमकर तारीफ की।
 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘अगर मैं टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो - गति अब भी वही है, सटीकता या वह जो दे सकते हैं, उसमें कुछ भी नहीं बदला है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘कौशल भी समान है। वह साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं। जब आपके पास वह कौशल और निरंतरता होती है जो उनके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। (ग्लेन) मैकग्रा को देखें, (जेम्स) एंडरसन को देखें, इन लोगों को देखें। उनका कौशल इतने लंबे समय तक कायम रहा जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है। (भाषा)

ALSO READ: ऋषभ पंत CSK में लेंगे धोनी की जगह? IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई की नजरें ट्रेड पर

ALSO READ: मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट, जल्द ही एक्शन में दिखाई देगा करिश्माई गेंदबाज
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी