Jasprit Bumrah ICC Test Cricketer of The Year : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने 2024 में सिर्फ 13 मैच में 15 से कम की औसत से सर्वाधिक 71 विकेट चटकाए। दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंतिम हिस्से में वापसी की। इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 में 14.92 की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
बुमराह ने भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन अंतत: टीम ऐसा करने से चूक गई।
आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, बुमराह 2024 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीद बरकरार रखने में उन्होंने अहम योगदान दिया।
बुमराह ने इस पुरस्कार की दौड़ में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और जो रूट तथा आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर कामिंदु मेंडिस को पछाड़ा। वह 2018 में विराट कोहली के बाद यह पुरस्कार हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।
Dominating the bowling charts in 2024, India's spearhead Jasprit Bumrah has been crowned ICC Mens Test Cricketer of the Year #ICCAwardspic.twitter.com/h8Ppjo2hrv
Dominating the bowling charts in 2024, India's spearhead Jasprit Bumrah has been crowned ICC Mens Test Cricketer of the Year #ICCAwardspic.twitter.com/h8Ppjo2hrv
कोहली से पहले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 2016 में साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया था।
बुमराह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट हमेशा से एक ऐसा प्रारूप रहा है जिसे मैं अपने दिल के करीब रखता हूं और इस मंच पर पहचान मिलना वाकई खास है।
उन्होंने कहा, यह पुरस्कार ना केवल मेरे व्यक्तिगत प्रयासों का प्रतिबिंब है बल्कि मेरे साथियों, कोच और प्रशंसकों के अटूट समर्थन का भी प्रतिबिंब है जो हर दिन मुझ पर विश्वास करते हैं और मुझे प्रेरित करते हैं।
बुमराह ने कहा, भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है और यह जानना कि मेरे प्रयासों से दुनिया भर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है, इस यात्रा को और भी खास बनाता है।
बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी की दौड़ में भी शामिल हैं जिसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी। इससे पहले उन्हें आईसीसी की 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भी जगह मिली थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया में विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 357 ओवर फेंके और इस प्रारूप में तेजी से रन बनाने के दौर में सिर्फ 2.96 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। पिछले साल उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 30.1 रहा।
वह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव के नक्शेकदम पर चलते हुए एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए।
हालांकि टेस्ट इतिहास में कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक विकेट लेने वाले 17 गेंदबाजों में से किसी ने भी बुमराह जितनी कम औसम के साथ ऐसा नहीं किया है। बुमराह के 71 विकेटों में से 32 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आए जिसमें भारत को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)