कमाल की वापसी! चोट के बाद सीधे कप्तान के तौर पर ली जसप्रीत बुमराह ने एंट्री

मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (12:33 IST)
भारत के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह कमर की सर्जरी और रिहैब के बाद पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि बुमराह ने भारत के लिये अपना आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे। आगे चलकर उनकी समस्या इतनी बढ़ गयी कि वह टी20 विश्व कप 2022 से भी बाहर हो गये और उन्हें कमर की सर्जरी करवानी पड़ी।

बुमराह ने मार्च 2023 में न्यूज़ीलैंड में कमर की सर्जरी करवाई और अप्रैल में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया शुरू की। बीसीसीआई ने 21 जुलाई को कहा था कि पूर्णत: फिट हो चुके बुमराह कुछ अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगे जिसके बाद बोर्ड की मेडिकल टीम क्रिकेट में उनकी वापसी पर फैसला लेगी।

एनसीए ने अभ्यास मैचों के बाद बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा को भी आयरलैंड दौरे के जरिये क्रिकेट के मैदान पर लौटने की अनुमति दी है। कृष्णा ने आखिरी बार अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का प्रतनिधित्व किया था और वह कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग छह महीने तक खेल से दूर रहे। कृष्णा ने सोमवार को केएससीए टी20 सुपर लीग टूर्नामेंट के जरिये क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्होंने माउंट जॉय क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट लिये।

बुमराह जहां आयरलैंड दौरे पर भारत के कप्तान हैं, वहीं रुतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान चुना गया है। गायकवाड़ सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों में भारत की कप्तानी करेंगे और इस लिहाज़ से बुमराह की अगुवाई में यह दौरा उनके लिये महत्वपूर्ण होगा। एशियाई खेलों में जाने वाले यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और शिवम दुबे को भी आयरलैंड दौरे के लिये चुना गया है।

इसी सप्ताह वेस्ट इंडीज के विरुद्ध होने वाली टी20 शृंखला में भारत के अग्रणी गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार आयरलैंड में भी टीम का हिस्सा होंगे। वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे।

गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 अगस्त को, दूसरा 20 अगस्त और तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जायेगा। तीनों मुकाबले डबलिन के मालाहाइड में खेले जायेंगे।(एजेंसी)

Jasprit Bumrah will lead #TeamIndia in the T20I series against Ireland. #JaspritBumrah #INDvIRE pic.twitter.com/ZmJXfBXOtQ

— 100MB (@100MasterBlastr) July 31, 2023
आयरलैंड दौरे के लिये भारतीय टीम : जसप्रीत बुमरा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी