Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan : जसप्रीत बुमराह ने कभी संजना गणेशन (Sports Anchor के साथ भाग कर शादी करने का सोचा था? बुमराह और गणेशन ने मार्च 2021 में शादी की थी, और अब चार साल बाद, संजना गणेशन ने इस राज़ से पर्दा फाश किया है। हाल ही में ICC Cricketer of the Year बने बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन
"Who's The Boss" (बॉस कौन है?) शो में हारभजन सिंह और गीता बसरा के साथ शामिल हुए। इस शो के ट्रेलर में संजना बुमराह का मज़ाक उड़ाती हुई नजर आईं, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।