कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

WD Sports Desk

शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (16:36 IST)
AUSvsINDआस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में लगातार बारिश ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में व्यवधान खड़ा कर दिया और शनिवार को मौसम खराब होने के कारण केवल 13.2 ओवर ही डाले गये।भारत द्वारा टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजी गई ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (47 गेंदों पर 19 रन) और नाथन मैकस्वीनी (33 गेंदों पर 4 रन) की बदौलत बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि बादल छाए हुए थे और पिच पर घास और नरमी थी।रोहित ने कहा, “हम परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ फायदा उठाना चाहते हैं। यह हमारे लिए एक बड़ा खेल है और हम महत्वपूर्ण क्षणों को कैप्चर करने के महत्व को समझते हैं।” भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को दो बदलाव के साथ टीम में शामिल किया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस हारने पर माना की कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते, लेकिन उन्होंने अपनी टीम की तैयारी पर पूरा भरोसा जताया। कमिंस ने कहा, “अब तक यह एक शानदार सीरीज रही है। एडिलेड में जल्दी खत्म होने से हमें यहां जमने का मौका मिला। हमने एक बदलाव के साथ स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया है।”

भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों पर रन बनाने में पूरा अंकुश लगाया। सिराज को मूवमेंट मिल रही थी जिससे ख्वाजा को बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई, जबकि आकाश ने अपने 3.2 ओवरों में सिर्फ दो रन दिये। लेकिन इस बीच जसप्रीत बुमराह ने पांचवे ओवर की अंतिम गेंद से पहले कुछ ऐसा कहा जिससे भारतीय फैंस सकते में आगए। अपने रनअप के लिए वापस लौटने बुमराह ने कहा कि कैसे भी करा लो स्विंग नहीं मिल रही है।

Ah, oh!

What will #TeamIndia pull out of their armory for the first breakthrough? #AUSvINDOnStar  3rd Test, Day 1, LIVE NOW only on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/kAX2Suh557

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 14, 2024
मौसम का मिजाज बिगडने से लंच ब्रेक से कुछ समय पहले तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैदान की बेहतरीन पानी निकासी व्यवस्था के बावजूद, भारी बारिश के कारण मैदान भीग गया, जिससे खेल फिर से शुरू होने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी