‘पाकपैशन’ वेबसाइट की खबर के अनुसार मियांदाद ने कहा, ‘आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट के मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिल रहा। उन्हें इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं है कि पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए क्या सही है या कौन हमारे देश में क्रिकेट का संचालन कर रहा है और यह प्रबंधन कितना प्रभावशाली है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास करीब 40 साल से एक व्यवस्था है। हम विश्व स्तर के क्रिकेटर और टीम पैदा कर रहे हैं। और अब आईसीसी सरकार की व्यवस्थाओं में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है लेकिन क्या उन्हें पता है कि पाकिस्तान में हम वोट खरीदते और बेचते हैं? (भाषा)