वर्ष 2004 में न्यूजीलैंड आने से पहले 27 वर्षीय रावल भारत में ही जूनियर खिलाड़ी के तौर पर खेलते थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 43.85 का औसत रखने वाले रावल ने इस वर्ष ऑकलैंड एसेज की तरफ से खेलते हुए नाबाद 202 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनके अलावा दूसरे भारतीय मूल के ईश सोढ़ी को भी 2 वर्ष के अंतराल के बाद टीम में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है-
केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, ल्यूक रोंची, जीत रावल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेंगनर, बीजे वेटलिंग। (वार्ता)