एक समय प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेहतर स्थिति में दिख रही केकेआर की टीम को गुरुवार को यहां गुजरात लॉयंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पराजय झेलनी पड़ी थी। उसके अब 13 मैचों में 14 अंक हैं। उसे अपना आखिरी मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेलना है।
होल्डर से पूछा गया कि क्या केकेआर की गेंदबाजी कमजोर रही? उन्होंने कहा कि अगर टॉस हमारी टीम जीतती तो हम भी पहले गेंदबाजी करते और हमारे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते लेकिन बाद में दूसरी पारी में स्विंग नहीं मिल रही थी इसलिए हमारे गेंदबाज उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए, जैसे कि गुजरात लॉयंस के गेंदबाजों ने की। (भाषा)