उल्लेखनीय है कि बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिये खेलने के दौरान रिचर्डसन जनवरी के पहले हफ्ते में चोटग्रस्त हो गये थे। उन्होंने शनिवार को यहां अपने क्लब फ्रेमेंटल के लिये वनडे मैच खेलते हुए क्रिकेट में वापसी की, हालांकि वह इस मुकाबले में सिर्फ चार ओवर ही फेंक सके और मैदान से बाहर चले गये।
रिचर्डसन की जगह टीम में आये एलिस ने अपने करियर में अब तक सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट में वह 20 मैच खेलकर 26.20 की औसत से 30 विकेट ले चुके हैं।