भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जाए रिजर्ड्सन, यह युवा गेंदबाज हुआ शामिल

सोमवार, 6 मार्च 2023 (15:56 IST)
पर्थ:ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला से बाहर हो गये हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि नेथन एलिस ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में उनकी जगह लेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, रिचर्डसन का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में मुंबई इंडियन्स के लिये खेलना भी मुश्किल है।
 
उल्लेखनीय है कि बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिये खेलने के दौरान रिचर्डसन जनवरी के पहले हफ्ते में चोटग्रस्त हो गये थे। उन्होंने शनिवार को यहां अपने क्लब फ्रेमेंटल के लिये वनडे मैच खेलते हुए क्रिकेट में वापसी की, हालांकि वह इस मुकाबले में सिर्फ चार ओवर ही फेंक सके और मैदान से बाहर चले गये।
रिचर्डसन की जगह टीम में आये एलिस ने अपने करियर में अब तक सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट में वह 20 मैच खेलकर 26.20 की औसत से 30 विकेट ले चुके हैं।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जायेगा। इसके अलावा दूसरा (19 मार्च) और तीसरा (22 मार्च) वनडे क्रमशः विशाखापट्टनम और बैंगलोर में आयोजित होगा।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी