6 साल बाद रूट बने टेस्ट में बेस्ट, 3 टेस्ट में ही पांचवी से पहली रैंक पर पहुंचे

बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (16:47 IST)
दुबई:साल में 8 शतक, 2 दोहरे शतक, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3 लगातार शतक अब टेस्ट में किसी बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन हो तो वह ज्यादा देर तक नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग से दूर नहीं रह सकता। लीड्स में भारत को पारी की हार का स्वाद चखा कर इंग्लैंड के सबसे सफलतम कप्तान बने जो रुट ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पछाड़ कर नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग हथिया ली है।

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बुधवार को लगभग छह साल बाद दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए।

5 से 1 की लंबी छलांग लगाई रूट ने

30 वर्षीय रूट श्रृंखला की शुरुआत में पांचवें स्थान पर थे, लेकिन नॉटिंघम, लॉर्ड्स और लीड्स में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में 507 रनों ने उन्हें विराट कोहली, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ और अंत में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से आगे निकलने में मदद की। वह अब पूर्व नंबर एक विलियमसन से 15 रेटिंग अंक ज्यादा होने के कारण पहले नंबर पर आ गए हैं।



England captain @root66 surges to the top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for batting

More on his rise

— ICC (@ICC) September 1, 2021
रूट लीड्स में तीसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में 121 रन बनाए थे। वह इससे पहले दिसंबर 2015 में नंबर एक पर रहे थे, लेकिन तब कोहली और स्मिथ उनसे आगे निकल गए थे। विलियमसन समेत इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी नंबर एक पर थे।

इंग्लैंड के कप्तान अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 917 रेटिंग अंकों से केवल एक अंक नीचे हैं, जो उन्होंने अगस्त 2015 में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रनों की पारी के बाद हासिल किए थे। उल्लेखनीय है कि रूट के अलावा अब तक इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाजों ने ही सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल किए हैं, जिनमें लेन हटन, जैक हॉब्स, पीटर मे और डेनिस कॉम्पटन शामिल हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा साप्ताहिक रैंकिंग में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान को भी फायदा हुआ। बर्न्स पांच स्थान के फायदे से 24वें, बेयरस्टो दो स्थान के फायदे से 70वें, जबकि मलान 70 रन की पारी की बदौलत फिर से 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर अपने देश के टॉप रैंक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 19 और 59 के स्कोर ने उन्हें एक स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। वह विराट से सात रेटिंग अंक आगे हैं। उनके पास अब कुल 773 रेटिंग अंक हैं, जबकि विराट 766 रेटिंग अंकों पर हैं।

Other changes in the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings for the week:

 Rohit Sharma overtakes Virat Kohli
 James Anderson enters top five

Details  https://t.co/woGyneJVGk pic.twitter.com/9mFl314BS8

— ICC (@ICC) September 1, 2021
विराट के अलावा आखिरी बार नवंबर 2017 में चेतेश्वर पुजारा भारत के टॉप रैंक टेस्ट बल्लेबाज थे। तब पुजारा दूसरे और कोहली पांचवें स्थान पर थे। पुजारा तीसरे टेस्ट में दूसरी पारी में 91 रनों की बदौलत रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 15 में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मौजूद हैं जो चार स्लॉट खिसकने के बावजूद 12वें स्थान पर हैं और पुजारा से आगे हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दूसरी ओर तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाने में कामयाब रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। मैच में चार विकेट लेने की बदौलत जेम्स एंडरसन एक स्थान के फायदे से टॉप पांच में वापस आ गए हैं, जबकि मैच में सात विकेट लेकर ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ रहे ओली रॉबिन्सन नौ स्थानों के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं क्रेग ओवरटन दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेने की बदौलत 73वें स्थान पर पहुंचे हैं।

आईसीसी की ओर से जारी पुरुष टी-20 रैंकिंग में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन को फायदा हुआ है। स्टर्लिंग जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी-20 श्रृंखला के डबलिन में खेले गए पहले दो मैचों में क्रमश: 24 और 37 के स्कोर की बदौलत एक स्थान के फायदे से 23वें, जबकि केविन दो मैचों में 25 और 60 रन बनाकर 42वें से 39वें स्थान पर आ गए हैं। इस बीच गेंदबाजों में जिम्बाब्वे के तेंदई चेतारा पांच पायदान के फायदे से 99वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी