Joe Root Century England vs Sri Lanka : बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 18 चौके की मदद से 143 रन जड़े। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां और श्रीलंका के खिलाफ पांचवां शतक है। जब रूट बल्लेबाजी के लिए आए तो इंग्लैंड का स्कोर 42-2 था और स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 358-7 रहा। उन्होंने अपना शतक 162 गेंदों में पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने केन विलियमसन, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों ने अपने करियर में 32-32 शतक जड़े हैं।
Joe Root has turned the Fab 4 Test tons tally upside down
उन्होंने इस शतक के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक की भी बराबरी कर ली है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़े थे।
यह रुट का 49वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी था और उन्होंने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने लॉर्ड्स में 6 टेस्ट शतकों के ग्राहम गूच (Graham Gooch) और माइकल वॉन (Michael Vaughan) के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।