पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उसका यह निर्णय उस समय बेहद गलत साबित हुआ, जब उसके 3 विकेट मात्र 2 रन पर गिर गए। ओपनर समी असलम 1 रन जबकि शर्जील खान तथा कप्तान अजहर अली खाता खेले बिना आउट हो गए।
251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 47.3 ओवर में 6 विकेट पर 255 रन बनाकर जीत हासिल की। इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 35 रन पर उसके 2 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद जो रूट और मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी करते हुए न केवल टीम को संकट से उबारा बल्कि टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। बेन स्टोक्स ने भी 42 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। (वार्ता)