रूट के शतक से इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (16:10 IST)
सेंट जॉर्ज। जो रूट के 6ठे टेस्ट शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 6 विकेट पर 373 रन बना लिए।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 299 रन बनाए थे। रूट ने एंटीगा में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भी अर्द्धशतक बनाए थे। उन्होंने नाबाद 118 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 125 गेंदों का सामना करके 13 चौके और 2 छक्के लगाए।
 
इंग्लैंड के पास अब 74 रन की बढ़त हो गई है। रूट और गैरी बालांस ने चौथे विकेट के लिए 165 रन जोड़े। बालांस 77 रन बनाकर तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल का शिकार हो गए।
 
बेन स्टोक्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और देवेंद्र बिशू की गेंद पर मिडविकेट बाउंड्री पर जर्मेइन ब्लैकवुड को कैच देकर आउट हुए। इंग्लैंड ने 35 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए।
 
इससे पहले एलेस्टेयर कुक भी शतक बनाने से चूक गए और 76 के स्कोर पर गैब्रियल का पहला शिकार बने। 5 रन बाद इयान बेल भी अपना विकेट गंवा बैठे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें