जब रूट ने मैदान पर उतार दी ब्रॉड की पैंट(वीडियो)

गुरुवार, 30 जुलाई 2015 (18:06 IST)
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी खेल के अलावा मस्ती भी जमकर करते हैं। एक ऐसा ही वाकया ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ एशेज सीरीज खेल रही इंग्लैंड के प्रेक्टिश सेशन के दौरान देखने को मिला।

एशेज टेस्ट मैच से पहले बुधवार को प्रेक्टिश सेशन पर मजाकिया हरकत करते हुए इंग्लैंड टीम खिलाड़ी जो रूट ने अपने साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड की पैंट खींच दी। 
 
यह तब का वाकया है जब बुधवार को मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम अभ्यास में व्यस्त थी और टीम के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड मैदान में चहलकदमी कर रहे थे। इसी बीच जो रूट पीछे से आए और एकदम से ब्रॉड की पैंट खींच दी। 
ब्रॉड ने तुरंत अपना लोअर ऊपर किया और रूट को सबक सिखाने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान स्टेडियम में हजारों दर्शक मौजूद थे, जहां इनमें से कुछ दर्शक सन्न रह गए तो कुछ हंसने लगे।
 
इंग्लैंड के खिलाड़ी भी प्रेक्टिस छोड़ इस घटना का आनंद उठाने लगे। ब्रॉड ने कुछ देर रूट को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे।
 
इंग्लैंड में इस तरह की घटना को सामान्य माना जाता है और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर भी किया।(Video courtesy : Youtube) 

वेबदुनिया पर पढ़ें