पारंपरिक प्रारूप में 13000 से अधिक रन बनाकर रूट ने पहले ही खेल के महान खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबलों में अपने इस आंकड़े को और बढ़ाने की कोशिश करेंगे।अपने मौजूदा 13,006 रन में से यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स द्वारा कप्तान के रूप में उनकी जगह लेने के बाद तीन वर्ष में 3,117 रन बनाए हैं।JOE ROOT HAS JOINT MOST TEST HUNDREDS VS INDIA - 11*. pic.twitter.com/TauaPiyV3U
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
लेकिन COVID Pandemic में पता नहीं ऐसा क्या जादू चला कि वह अपने समकालीन बल्लेबाजों को पर करते चले गए। पिछले 4 साल में यानी कि साल 2021 से लेकर साल 2024 तक वह 18 शतक जड़ चुके हैं।How the comms box called Joe Root's 37th Test match century pic.twitter.com/f4lKEyeLqt
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 11, 2025