इस पारी को इंग्लैड की बहुत जरूरत थी क्योंकि वैसे ही इंग्लैड ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में खेल रही है। बल्लेबाजी में मजबूती लाने के लिए खिलाए गए जॉनी बेरेस्टो सिर्फ 29 रन बना पाए और शमी ने उनको पगबाधा आउट कर दिया। चाय के ठीक बाद डॉन लॉरेंस को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया और पंत के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया।