जो रूट लौटे फॉर्म में, इस INDvsENG सीरीज में पहली बार पहुंचे 50 रन पार

WD Sports Desk

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (14:42 IST)
INDvsENG जो रूट और बेन फोक्स ने छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 86 रन जोड़कर इंग्लैंड को संकट से निकालते हुए भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चाय तक पांच विकेट पर 198 रन तक पहुंचाया।चाय के समय रूट 67 और फोक्स 28 रन बनाकर खेल रहे थे।

गौरतलब है कि जो रूट का बुरा फॉर्म इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सिरदर्द साबित हो रहा था लेकिन आज उन्होंने अपना नैसर्गिक खेल दिखाया। यह इस सीरीज में पहली बार है जब वह 50 रन पार हो चुके हैं। इससे पहले वह इस सीरीज में 30 पार भी नहीं जा पा रहे थे। पिछले तीन टेस्ट में 29, 2 , 5, 16, 18 , 7 रन बनाने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला।स्टोक्स उनको हालांकि एक गेंदबाज के रूप में बेहतर प्रयोग कर रहे थे। पहले टेस्ट में वह 4 विकेट चटका चुके थे।

JOE ROOT IS BACK...!!!!

- There were lots of outside noises, on his form & shot selection but today when England was in big trouble, Root has returned and scored a fantastic fifty. pic.twitter.com/VovUZuW5Q1

— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024
इससे पहले इंग्लैंड ने पांच विकेट 112 रन पर गंवा दिये थे। भारत के लिये पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहले सत्र में तीन विकेट चटकाये।

England went unscathed in the second session of play against India #WTC25 #INDvENG : https://t.co/KQyKMIOGnj pic.twitter.com/pPnNfQimon

— ICC (@ICC) February 23, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी