जो रूट ने बनाया अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर, पाक के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

WD Sports Desk

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (13:58 IST)
ENGvsPAKइंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को दोहरा शतक जड़ते हुए दूसरे सत्र में तीन विकेट पर 658 का स्कोर खड़ा करते हुए, 102 रनों की बढ़त बना ली।

इंग्लैंड ने आज सुबह कल के तीन विकेट पर 492 के स्कोर से आगे शुरु किया। इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 607 रन बनाये और इस दौरान जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया पहले सत्र के बाद जो रूट (नाबाद 232) तथा हैरी ब्रूक 195 रनों पर नाबाद रहे। रूट ने इस बीच अब से करीब 62 साल पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। यह जो रूट द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर है। पाकिस्तान में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की दूसरा दोहरा शतक है। यही नहीं उपमहाद्वीप में (भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान) में दोहरा शतक लगाने वाले वह इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं।

अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले वर्ष 1962 में कराची में खेले गये मैच में टेड डेक्सटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 रन ठोके थे।

जो रूट अब इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज तो पहले ही बन गए थे। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है।

ALSO READ: जो रूट ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज, सचिन का रिकॉर्ड खतरे में

उन्होंने इस मैच में 250 से अधिक रनों की पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह छठा दोहरा शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

भोजनकाल के बाद हैरी ब्रूक ने भी अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है। क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है, जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों के बीच 454 रनों की साझेदारी हुई।जो रूट भोजनकाल के ठीक बाद 262 रनों के स्कोर पर आगा सलमान द्वारा पगबाधा हो गए।उन्होंने इस 375 गेंदो की मैराथन पारी में 17 चौके लगाए।

A commendable effort from Joe Root, who brings up his sixth Test double ton #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/bKA1Htup8D

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2024
इंग्लैंड की ओर से टेस्ट की एक ही पारी में दो दोहरा शतक बनाने का कारनामा 1985 में भारत के खिलाफ चेन्नई में जो ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी