पहले टेस्ट में जो रूट ने शानदार दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड टीम को विजय दिलाई थी। तब से वह अपना बल्लेबाजी का फॉर्म वापस ढूंढ रहे हैं लेकिन फॉर्म वापस आया ही नहीं। हालांकि बल्ले से ना सही गेंद से रूट का फॉर्म वापस आ गया है जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करने को तैयार हो गई है। भारत की पूरी टीम 145 पर ऑल आउट हो गई।
इसके बाद तो विकटों का पतझड़ लग गया और लगाया कप्तान जो रूट ने जो बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को सस्ते में निपटा दिया। पिछले टेस्ट में शतक जमा चुके अश्विन को भी उन्होंने 17 रनों पर क्रॉली के हाथों कैच करवा दिया।