जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला से बाहर

मंगलवार, 16 मई 2023 (17:12 IST)
England इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Jofra Archer जोफ्रा आर्चर दाहिनी कोहनी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली The Ashes एशेज श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।अपनी इस चोट के कारण आर्चर 2021 से बहुत कम क्रिकेट खेल पाए हैं। England and Wales Cricket Board इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ECB (ईसीबी) के अनुसार स्कैन से पता चला है कि उनकी कोहनी की चोट फिर से उभर आई है जिसके कारण वह गर्मियों के इस सत्र में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाएंगे।

बारबाडोस में जन्मे इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2021 में अपनी कोहनी के दो ऑपरेशन करवाए थे। वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े थे लेकिन उन्हें बीच में ही स्वदेश लौटना पड़ा।

ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉबर्ट की ने कहा,‘‘यह जोफ्रा आर्चर के लिए निराशाजनक और परेशान करने वाला समय रहा। कोहनी की चोट फिर से उबर आने तक वह अच्छी प्रगति कर रहे थे। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उम्मीद है कि हम उन्हें फिर से इंग्लैंड के लिए मैच जीतते हुए देखेंगे।’

BREAKING: Jofra Archer misses out with injury as England name their squad for the opening test of the summer  pic.twitter.com/O7nZxgxQpO

— Sky Sports News (@SkySportsNews) May 16, 2023
एशेज श्रृंखला के पांच टेस्ट मैचों में से पहला मैच 16 जून से खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम एक जून से लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी।

आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें जॉनी बेयरस्टो को भी शामिल किया गया है। गोल्फ खेलते समय फिसल जाने के कारण बेयरस्टो की बायीं टांग में फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद वह अपने देश के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए थे।

पिछले साल ब्रेंडन मैकुलम को कोच और बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद से इंग्लैंड ने अपने 12 में से 10 टेस्ट मैच जीते हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने 17 मैचों में से केवल एक टेस्ट मैच जीता था।

England have released their squad to play Ireland in next month's Test at Lord's.

There's no Ben Foakes as Jonny Bairstow returns to the fold following his recovery from injury.

Jofra Archer will miss the summer due to a recurrence of an elbow stress fracture.

Thoughts? pic.twitter.com/agJB9nHFja

— Test Match Special (@bbctms) May 16, 2023
आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जाक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।(एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी