इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बताया है कि जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत आने से ठीक पहले घर की सफाई करते वक्त आर्चर का हाथ कट गया था। वहीं ईसीबी ने यह स्पष्ट किया है कि भारत दौरे के दौरान ईसीबी की मेडिकल टीम द्वारा उनकी चोट की देखरेख की जा रही थी और इससे उनकी उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ा था। अब स्कैन और विशेषज्ञों की राय के बाद आर्चर सर्जरी कराएंगे, ताकि वह जल्द ठीक होकर वापसी करें। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उनकी चोट गंभीर हो गई थी।
ईसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ' चोट के आकलन और विशेषज्ञों की राय के बाद ईसीबी के मेडिकल पैनल के साथ यह फैसला लिया गया कि आर्चर स्वदेश (ब्रिटेन) लौट आएं और दाएं हाथ की सर्जरी कराएं, जो इस चोट से पूरी तरह उबरने का एकमात्र और सबसे अच्छा रास्ता है। '
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि आईपीएल के बाद के चरण में आर्चर की उपलब्धता के बारे में ईसीबी की मेडिकल टीम फैसला लेगी, लेकिन सर्जरी से आर्चर के लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं।
इंग्लैंड के पास इस पूरे वर्ष में काफी क्रिकेट है, जिसमें उसे भारत में अक्टूबर-नवंबर टी-20 विश्व कप से पहले गर्मियों में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज में भिड़ना है।(वार्ता)