इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को आर्चर द्वारा कोहनी की सफल सर्जरी कराने की पुष्टि की है। आर्चर अब इसीबी और ससेक्स की मेडिकल टीमों की देखरेख में लगभग चार हफ्ते तक रिहैबिलिएटेशन में रहेंगे। 26 वर्षीय आर्चर साल की शुरुआत में भारत दौरे से ही अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
आर्चर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, “ टी-20 विश्व कप और एशेज खेलना मेरा लक्ष्य है। अगर मैं इससे पहले वापसी करता हूं और भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलता हूं तो अच्छा है। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं समर सीजन में बाहर बैठने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैंने यह फैसला लिया है कि मैं वापसी में जल्दबाजी नहीं करूंगा, क्योंकि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता इस साल के अंत में इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्व कप और एशेज खेलना है। ”