द. अफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट मैच में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का स्कोर 400 तक पहुंचाया

शनिवार, 25 जनवरी 2020 (23:42 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज मार्क वुड (नाबाद 35) और स्टुअर्ट ब्राड (43) के बीच 82 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 88 रन बना लिए है। 
 
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 192 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान जो रूट और ओली पोप 5वें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। एनरिच नोर्जे ने पोप को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने पोप के बाद रूट को चलता किया। पोप ने 56 जबकि रूट ने 59 रन बनाए। 
 
इंग्लैंड की टीम ने 318 रन पर 9वां विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद वुड और ब्राड ने 50 गेंद में 82 रन की साझेदारी कर स्कोर को 400 रन तक पहुंचाया। इस दौरान ब्राड ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 28 गेंद की पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। वुड ने 39 गेंद की नाबाद पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
डेन पेटरसन (86 रन पर 2 विकेट) ने ब्राड को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को खत्म किया। नोर्जे दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 110 रन देकर 5 विकेट लिए। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे वर्नोन फिलैंडर ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी