कैम्पबेल ने 137 गेंदों में 15 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 179 रन तथा होप ने 152 गेंदों में 22 चौके और 2 छक्के लगाकर 170 रन की अहम पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिए 365 रन जोड़ डाले। विंडीज ने इन पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट पर 381 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
मैच में कैम्पबेल को उनके करियर के पहले वनडे शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले विंडीज टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, जो निर्णय उसे काफी भारी पड़ा और विंडीज की ओपनिंग जोड़ी कैम्पबेल-होप ने पहले विकेट के लिए 365 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली।
इससे पहले पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमान ने गत वर्ष जुलाई में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 304 रनों की ओपनिंग साझेदारी का वनडे विश्व रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि दोनों बल्लेबाज पुरुष वनडे में किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी के रिकॉर्ड से केवल 7 रन दूर रह गए। क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युअल्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 2015 विश्व कप में दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।